बिहार की जनता से बोले जावडेकर- आपका एक वोट लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करेगा

10/28/2020 12:10:06 PM

नई दिल्ली/पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरु हो गया है। पहले चरण में 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है। इसी बीच सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने जनता से अपील की है कि वोटिंग में अपना मतदान अवश्य करें।

प्रकाश जावडेकर ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा ‘‘आपका एक वोट हमारे महान लोकतंत्र की नींव को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ, बिहार में विकास के प्रवाह को सुनिश्चित करेगा।'' उन्होंने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा कि ‘‘बिहार के भाई बहनों से मेरा निवेदन है कि आज बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण की वोटिंग में अपना मतदान अवश्य करें।''

बता दें कि पहले चरण में 31380 मतदान केंद्र पर 2 करोड़ 14 लाख 84 हजार, 787 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इनमें 114 महिला और 952 पुरुष प्रत्याशी सहित कुल 1066 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।  

Ramanjot