पटना में ब्रेडा द्वारा आयोजित कार्यशाला में उद्योग जगत के कई प्रतिनिधियों ने लिया भाग, ऊर्जा बचत कर मुनाफा बढ़ाने का बताया तरीका
Thursday, Feb 01, 2024-01:19 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी सह ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) के द्वारा राजधानी के एक प्रसिद्ध होटल में एक दिवसीय कार्यशाला का बुधवार को आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में बड़े, मंझोले एवं छोटे उद्योगपत्तियों ने काफी संख्या में भाग लिया।
विभिन्न बैंकों के अधिकारियों ने भी लिया हिस्सा
इस मौके पर विभिन्न बैंकों के अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में एसोचेम का मुख्य योगदान रहा। एसोचेम द्वारा बिहार में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन लगातार जारी है। इस अवसर पर ब्रेडा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर खगेश चौधरी ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य उद्योगों में ऊर्जा दक्षता परियोजनाओं को आसान शर्तों पर वित्तीय संस्थानों से ऋण उपलब्ध कराना है।
चौधरी ने बताया कि इस वर्कशॉप में नई तकनीक और बाजार में उपलब्ध उपकरणों के माध्यम से उद्योगपति अपनी ऊर्जा खपत को कम कर कुल लागत में कमी ला सकते हैं। इस कार्यक्रम में विभिन्न बैंकों के अलावा गैर वित्तीय संस्थानों के प्रतिनिधि ने अपने संस्थानों में उपलब्ध योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी उद्योग जगत के प्रतिनिधियों को दी। इस अवसर पर ब्रेडा के अधिकारीगण एवं विभिन्न उद्योग संगठन के अध्यक्ष मौजूद थे।