Lok Sabha Elections 2024: नवादा संसदीय सीट से 9 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द, अब 8 प्रत्याशी ही मैदान में

3/31/2024 11:22:56 AM

नवादा: बिहार के नवादा संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव के लिए दाखिल 17 नामांकन में से नौ प्रत्याशियों का नामांकन पत्र त्रुटियों के कारण रद्द कर दिया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा के मुताबिक, कुल 17 उम्मीदवारों ने नामांकण किया था। उन नाम निर्देशन पत्रों की विधिवत संवीक्षा की गई। नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा के बाद कुल 08 नामांकन पत्र सही पाए गए है जबकि नौ लोगों के नामांकन को रद्द कर दिया गया है। 

नवादा लोकसभा सीट से श्रवण कुमार (राष्ट्रीय जनता दल), गौतम कुमार बब्लू (भागीदारी पार्टी), गनौरी पंडित (पिपल्स पार्टी ऑफ इंडिया-डेमोक्रेटिक), विवेक ठाकुर (भारतीय जनता पार्टी), रंजीत कुमार (बहुजन समाज पार्टी), आनन्द कुमार वर्मा (भारत जन जागरण दल), विनोद यादव (स्वतंत्र) और गुंजन कुमार (स्वतंत्र) चुनाव मैदान में रह गए हैं। नाम वापसी की अंतिम तिथि 02 अप्रैल 2024 है।

वहीं, जिन नौ प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया है, उनमें निर्दलीय मुरारी कुमार, दामोदर प्रसाद कुशवाहा, आलोक कुमार, आनंद कुमार, संजय प्रसाद, चंदन कुमार, रामकृपाल शरण, मोहम्मद मुकीमुद्दीन और शशि कुमार शामिल हैं।

Content Writer

Ramanjot