Mukhtar Ansari Death: तेजस्वी के सवाल का नित्यानंद राय ने दिया जवाब, कहा- तुष्टिकरण के लिए दिए जा रहे इस तरह के बयान

3/29/2024 6:42:40 PM

पटनाः केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने मुख्तार अंसारी की मौत पर सवाल उठाने वाले राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के ट्वीट पर करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि वे सहानुभूति के लिए नहीं बल्कि वोट और तुष्टिकरण के लिए राजनीति करते हैं।

"हम सभी उनके ट्वीट के पीछे की मंशा जानते हैं"
नित्यानंद राय ने कहा कि हम सभी उनके ट्वीट के पीछे की मंशा जानते हैं। अगर किसी के बारे में ट्वीट करने का मतलब वोट और तुष्टिकरण है, तो यह अच्छा नहीं है। वे सहानुभूति के लिए नहीं बल्कि वोट और तुष्टिकरण के लिए राजनीति करते हैं। बता दें कि बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अंसारी के निधन पर दुख जताते हुए एक्स पर कहा था कि, ''यूपी से पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के इंतकाल का दुखद समाचार मिला। परवरदिगार से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।''

यादव ने कहा था कि कुछ दिन पूर्व उन्होंने शिकायत की थी कि उन्हें जेल में जहर दिया गया है फिर भी गंभीरता से नहीं लिया गया। उन्होंने लिखा प्रथम दृष्टया ये न्यायोचित और मानवीय नहीं लगता। संवैधानिक संस्थाओं को ऐसे विचित्र मामलों व घटनाओं पर स्वत: संज्ञान लेना चाहिए। गौरतलब हो कि माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी को बृहस्पतिवार को तबीयत बिगड़ने के बाद जिला जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई।



 

Content Editor

Swati Sharma