कल दिल्ली दौरे पर रहेंगे नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार से पहले PM मोदी से करेंगे मुलाकात

6/21/2021 11:39:34 AM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल दिल्ली दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। साथ ही वह बाढ़ और लोजपा विवाद के मुद्दे पर भी चर्चा कर सकते हैं।

केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार होने पर जदयू केंद्र सरकार में शामिल हो सकती है। नीतीश कुमार के मंगलवार को दिल्ली दौरे की चर्चा के बीच ऐसा माना जा रहा है कि नीतीश कुमार केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा के पहले भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करें। साथ ही वह खुद जदयू कोटे के मंत्रियों की जानकारी उन्हें देंगे। वहीं जदयू कोटे के जिन संभावित नामों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है, वो हैंः- आरसीपी सिंह, ललन सिंह, संतोष कुशवाहा, रामनाथ ठाकुर और चंदेश्वर चंद्रवंशी।

बता दें कि जदयू के मंत्रिमंडल में शामिल होने का ऑफर नीतीश कुमार को तब भी मिला था जब नरेंद्र मोदी की सरकार बन रही थी, लेकिन उस समय संख्या को लेकर जदयू और भाजपा के बीच मामला फंस गया था। उस समय जदयू को मंत्रिमंडल में मात्र एक सीट मिल रही थी, जिस पर नीतीश कुमार ने इनकार कर दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static