"रोजगार मतलब नीतीश कुमार"... पटना की सड़कों पर लगे पोस्टर, रोजगार का क्रेडिट लेने में लगी नीतीश सरकार
Saturday, Jan 13, 2024-01:07 PM (IST)

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): बिहार में आज दूसरे चरण के 96 हजार 823 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। उसके पहले नीतीश सरकार रोजगार देने का क्रेडिट लेने में लग गई है। पटना की सड़कों पर पोस्टर लगाए गए है जिसमें लिखा हुआ है रोजगार मतलब नीतीश कुमार।
तेजस्वी ने किया था 10 लाख नौकरी देने का वादा
दरअसल, 2020 बिहार विधानसभा चुनाव के पहले तेजस्वी यादव ने वादा किया था कि जब हमारी सरकार आएगी तो 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। हालांकि उस दौरान उनकी सरकार नहीं बनी लेकिन 2022 में महागठबंधन की सरकार बन गई और तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बने। उसके बाद से बिहार में खासकर शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन हो रहा है।
यह भी पढ़े- महादलित बच्चियों से सामूहिक बलात्कार मामले में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
70 दिनों में दूसरी बार नियुक्ति पत्र बांटने जा रहे नीतीश
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोजित द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण की परीक्षा पास कर चयनित हुए 96 हजार 823 अभ्यर्थियों को आज नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 70 दिनों के अंदर दूसरी बार नियुक्ति पत्र बांटने जा रहे हैं। पटना के गांधी मैदान में आयोजित इस समारोह में सीएम नीतीश कुमार के अलावा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वित्त मंत्र विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर और अन्य मंत्री रहेंगे। पांच सौ से अधिक अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री पत्र देंगे। अन्य नव चयनित शिक्षकों को उनके जिला मुख्यालय में यह पत्र दिया जाएगा।