"तुम अभी बच्चे हो...जाकर अपने मां बाप से पूछना", सदन में तेजस्वी पर भड़के नीतीश कुमार
Wednesday, Jul 23, 2025-12:43 PM (IST)

Nitish Kumar vs Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन चुनाव आयोग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और राजद तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के बीच तीखी बहस हो गई। तेजस्वी की मांग है कि सदन के अंदर SIR पर चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि वे SIR का विरोध नहीं कर रहे हैं लेकिन जो प्रक्रिया चुनाव आयोग अपना रहा है वो सही नहीं है। इसलिए वे इसका विरोध कर रहे हैं।
क्या नीतीश कुमार फर्जी तरीके से मुख्यमंत्री बने हैं?- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि इसी के आधार पर 2003 से चुनाव हो रहा है। क्या इसके आधार पर जो चुनाव हुआ वो फर्जी था? क्या नीतीश कुमार फर्जी तरीके से मुख्यमंत्री बने हैं? तेजस्वी ने कहा कि जब चुनाव आयोग नहीं मान रहा कि कोई घुसपैठिया नहीं मिला वेरिफिकेशन में तो बीजेपी कैसे कह रही है कि घुसपैठिए मिले हैं?
तुम्हारे माता-पिता के राज में कुछ काम नहीं हुआ- नीतीश कुमार
वहीं इसके बाद सदन के अंदर मामला गरमा गया। तेजस्वी की बात सुन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए। उन्होंने तेजस्वी से कहा कि तुम बच्चे हो... पहले कोई शाम में बाहर नहीं निकलता था। पहले कितना बुरा हाल था। तुम बैठो पहले… तुम्हारे माता-पिता के राज में कुछ काम नहीं हुआ। हम लोगों ने कितना काम किया लोग देख रहे। पहले महिलाओं के लिए कुछ नहीं हुआ था। 2005 से हम ने महिलाओं के लिए काफी काम किया। नीतीश कुमार ने तल्ख लहजे में कहा, “जाकर चुनाव लड़ोगे तब सब दिखेगा। सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है, लेकिन हमने अपना काम किया है, इसी को लेकर हम चुनाव में जाएंगे और एक-एक बात जनता को बताएंगे..