CM आवास में आयोजित बैठक में नीतीश कुमार का बड़ा फैसला, JDU के विधानसभा प्रभारियों की टीम को किया भंग
Monday, Sep 25, 2023-04:55 PM (IST)

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अपने आवास पर विधानसभा प्रभारी की बैठक बुलाई। खबर के मुताबिक, नीतीश कुमार ने हर जिले के प्रभारी को उनके दायित्व से मुक्त कर दिया है यानी कि नीतीश कुमार ने विधानसभा प्रभारी की टीम को भंग करने का निर्देश दे दिया है।
"हर एक जिले में रहेंगे एक से अधिक प्रभारी"
बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार ने विधानसभा सीटों की संख्या के आधार पर प्रभारी की टीम का ऐलान करने का फैसला किया है, इसलिए आज पुरानी टीम को भंग कर दिया गया है। नीतीश कुमार ने फैसला किया है कि अब हर राज्य के हर एक जिले में एक से अधिक प्रभारी रहेंगे जबकि इससे पहले प्रत्येक जिले में मात्र एक प्रभारी हुआ करते थे।
बता दें कि पिछले ही दिन विधानसभा प्रभारी को लेकर जदयू में काफी तनातनी की स्थिति बनी हुई थी। उसके बाद अब नीतीश कुमार ने सभी जिलों के प्रभारियों की बैठक बुलाई और इस बैठक के बाद टीम भंग करने का ऐलान कर दिया। जानकारी हो कि, इन प्रभारी की भूमिका विधानसभा सीटों को तय करने में और उम्मीदवारों को तय करने में महत्वपूर्ण होती है, ऐसे में या माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री सभी 243 विधानसभा प्रभारी से विधानसभा से संबंधित फीडबैक लेंगे।