राजभवन पहुंचे CM नीतीश, राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का पेश किया दावा

11/15/2020 3:16:29 PM

 

पटनाः बिहार में एनडीए के नेता नीतीश कुमार ने आज राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। वहीं राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया है। उन्होंने कहा कि सोमवार शाम 4:00 से 4:30 के बीच राजभवन में वह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को एनडीए के चारों घटक दल की ओर से दिए गए समर्थन का पत्र सौंपा और सरकार बनाने का दावा पेश किया। उनके साथ जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, हम के प्रमुख जीतन राम मांझी और वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी भी राजभवन गए हैं।

वहीं राज्यपाल से मुलाकात के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी वहां मौजूद नहीं थे। वह राजग की बैठक खत्म होने के बाद राजकीय अतिथिशाला में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार के भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव, चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के साथ बैठक कर रहे हैं।

बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग में आज हुई राजग के चारों घटक दल की बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से राजग विधानमंडल दल का नेता चुना गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static