नंदकिशोर यादव होंगे बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष! स्पीकर पद के लिए दाखिल किया नामांकन

Tuesday, Feb 13, 2024-12:32 PM (IST)

पटनाः सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव पास होने के बाद राजद के अवध बिहार चौधरी को विधानसभा अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। वहीं अब भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव नए अध्यक्ष बनने वाले हैं। इसे लेकर उन्होंने आज सुबह नामांकन दाखिल कर दिया है। यादव के नामांकन दाखिल करते समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित एनडीए के कई नेता मौजूद थे। 

PunjabKesari

नंदकिशोर का निर्विरोध स्पीकर चुना जाना तय
मंगलवार को बजट पेश होने और अध्यक्ष पद के लिए नामांकन के बाद इसकी सूचना राजभवन भेज दी जाएगी। राजभवन से मंजूरी मिलने के बाद विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराए जाएंगे। अगर महागठबंधन के तरफ से कोई नामांकन होता है तो 15 फरवरी को अध्यक्ष पद के लिए मतदान कराया जाएगा। वहीं एक ही नामांकन होने की स्थिति में नंदकिशोर यादव निर्विरोध स्पीकर चुन लिया जाना तय माना जा रहा है। 

PunjabKesari

बता दें कि नंदकिशोर यादव पटना सिटी विधानसभा सीट से विधायक हैं। वे भाजपा के टिकट पर लगातार 7 बार विधायक का चुनाव जीत चुके हैं और कई विभागों के मंत्री भी रह चुके हैं। नंदकिशोर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्होंने सदन में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका भी निभाई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static