मुजफ्फरपुर: बंद कमरे में चल रहा था ‘गुप्त ऑपरेशन’, पुलिस पहुंची और खुल गया बड़ा राज!

Wednesday, Apr 02, 2025-06:02 PM (IST)

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पुलिस ने एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है, जिस पर बिहार विश्वविद्यालय के आठ बोरा एडमिट कार्ड चोरी करने का आरोप है। आशंका है कि इस साजिश में विश्वविद्यालय के कुछ कर्मी भी शामिल हो सकते हैं। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। घटना 1 अप्रैल को घटी, जब विश्वविद्यालय बंद था और किसी को भी वहां आने-जाने की अनुमति नहीं थी।

संदिग्ध हालत में पकड़ा गया ऑटो

मंगलवार को विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने एक संदिग्ध ऑटो को रोका, जिसमें बड़े-बड़े बोरे लदे हुए थे। जब पुलिस ने ड्राइवर से पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। पुलिस ने बोरे खोलकर देखे, तो उनमें हजारों की संख्या में एडमिट कार्ड भरे पड़े थे। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया और चालक को हिरासत में ले लिया।

ऑटो चालक ने किया बड़ा खुलासा

नगर डीएसपी सीमा देवी ने जानकारी दी कि गिरफ्तार ऑटो चालक की पहचान अहियापुर थाना क्षेत्र के मोहम्मद मुस्तकीन के रूप में हुई है। पूछताछ में मुस्तकीन ने बताया कि एक विश्वविद्यालय कर्मचारी ने उसे ऑटो बुक करने को कहा था। वह कर्मचारी उसे एक कमरे तक लेकर गया, जहां से एडमिट कार्ड के बोरे ऑटो में लोड किए गए। लोडिंग पूरी होते ही पुलिस पहुंच गई और कर्मचारी मौके से फरार हो गया।

एडमिट कार्ड चोरी की साजिश में और कौन-कौन शामिल?

पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि एडमिट कार्ड कहां ले जाए जा रहे थे और विश्वविद्यालय के कितने अन्य कर्मचारी इस साजिश में शामिल हो सकते हैं। डीएसपी ने कहा कि जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा और इसमें संलिप्त सभी दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static