शादी के बाद सुहागरात, फिर हनीमून… लेकिन स्टेशन पर हुआ बड़ा धोखा!

Tuesday, Mar 04, 2025-02:36 PM (IST)

मुजफ्फरपुर: शादी के बाद हर नवविवाहित जोड़ा हनीमून के लिए उत्साहित रहता है, लेकिन बिहार के मुजफ्फरपुर में एक नवविवाहित दूल्हे के साथ जो हुआ, वह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। शादी के महज तीन दिन बाद जब पति अपनी दुल्हन को हनीमून पर ले जाने के लिए स्टेशन पहुंचा, तो उसे ऐसा झटका लगा जिसे वह कभी भूल नहीं पाएगा। ट्रेन पर चढ़ते ही उसने देखा कि उसकी पत्नी गायब हो चुकी थी, और जब सच्चाई सामने आई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।

शादी के तीन दिन बाद हनीमून का प्लान, लेकिन स्टेशन पर मिला बड़ा धोखा

मामला सीतामढ़ी जिले के रहने वाले अमित कुमार का है, जिनकी शादी 21 फरवरी को शिवहर जिले की रहने वाली खुशबू कुमारी के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के बाद दोनों ने कुछ दिन साथ बिताए और फिर 24 फरवरी को हनीमून के लिए बोकारो स्टील सिटी जाने की योजना बनाई।

योजना के तहत अमित अपनी पत्नी को लेकर मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन पहुंचा। जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आई, तो वह जल्दी से ट्रेन पर चढ़ गया। लेकिन जैसे ही उसने पीछे मुड़कर देखा, तो पत्नी वहां नहीं थी। अचानक गायब हुई पत्नी को ढूंढने के लिए अमित ने ट्रेन से उतरकर इधर-उधर तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।

पति परेशान, लेकिन सच्चाई आई तो रह गया हैरान!

अमित को शुरू में किसी अनहोनी की आशंका हुई, लेकिन जब उसने गहराई से जांच की तो सच्चाई सामने आई। पता चला कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो चुकी है। अमित को यह भी जानकारी मिली कि पत्नी इस समय सारण जिले में रह रही है। पहले तो लोकलाज के डर से अमित ने किसी से कुछ नहीं कहा, लेकिन जब उसे पूरा मामला समझ आया तो उसने मुजफ्फरपुर नगर थाना में शिकायत दर्ज करवाई।

साजिश के तहत हुई फरारी, सोना-नकदी लेकर हुई रफूचक्कर

अमित ने पुलिस को बताया कि यह अचानक हुआ फैसला नहीं था, बल्कि पूरी तरह से सोची-समझी साजिश थी। उसकी पत्नी ने शादी के दौरान मिले 10-12 हजार रुपए नकद और करीब 50-60 हजार की ज्वेलरी भी साथ ले गई। उसने बताया कि पत्नी के पास फोन नहीं था, लेकिन उसने मेरे फोन से कुछ अनजान नंबरों पर कॉल किए थे। उसे अब पूरा यकीन है कि शादी से पहले ही उसकी पत्नी ने यह योजना बना ली थी।

दूसरी शादी के बाद भी मिला धोखा

दिलचस्प बात यह है कि अमित और खुशबू दोनों की यह दूसरी शादी थी। पहले से शादीशुदा होने के बावजूद दोनों ने एक-दूसरे को स्वीकार किया था, लेकिन शादी के चंद दिनों बाद ही खुशबू ने अपने प्रेमी के साथ भागने की योजना बना ली।

पुलिस कर रही मामले की जांच

अमित ने 1 मार्च को नगर थाने में मामला दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि खुशबू कहां है और उसके प्रेमी के साथ उसकी साजिश में और कौन शामिल था। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है, और अमित अब न्याय की उम्मीद में पुलिस कार्रवाई का इंतजार कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static