सरकारी स्कूलों में मंथली एग्जाम सिस्टम खत्म, अब होगा वीकली टेस्ट; शिक्षा विभाग ने किए महत्वपूर्ण बदलाव

Tuesday, Dec 03, 2024-06:21 PM (IST)

Bihar School News: शिक्षा विभाग, बिहार सरकार ने राज्य के सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में वर्ग 1 ली से 12वीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए परीक्षा प्रणाली में महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा की है।

वर्ष 2025 से निम्नलिखित निर्णय लागू होंगे :-

1. मासिक परीक्षा स्थगितः अगले कैलेंडर वर्ष 2025 से मासिक परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा।

2. त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक, एवं वार्षिक परीक्षा का संचालनः-

कक्षा 1 ली से 8वीं तक की परीक्षाओं का आयोजन राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, पटना द्वारा किया जाएगा।

कक्षा 9वीं से 12वीं तक की परीक्षाओं का संचालन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा किया जाएगा।

3. पूर्ववत आंतरिक मूल्यांकन का आयोजनः-

जनवरी 2025 से प्रत्येक सोमवार (सोमवार को अवकाश होने पर अगले कार्य दिवस) को विद्यालय स्तर पर साप्ताहिक परीक्षा आयोजित की जाएगी।

यह परीक्षा आंतरिक मूल्यांकन के अंतर्गत होगी और इसके परिणाम विद्यार्थी एवं अभिभावकों के साथ साझा किए जाएंगे।

4. उपरोक्त के अतिरिक्त बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वर्ग 9वीं से 12वीं के लिए ली जाने वाली परीक्षाएं यथा प्रायोगिक, सेंट अप, कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षायें यथावत रहेगी।

यह निर्णय गुणवतापूर्ण शिक्षा और मूल्यांकन प्रक्रियाको और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह निर्णय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मूल्यांकन प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static