अग्निपथ योजना के विरोध में आज राजभवन तक मार्च निकालेंगे तेजस्वी यादव, पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें

6/22/2022 7:04:04 AM

पटनाः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अग्निपथ स्कीम पर आर-पार की लड़ाई लड़ने की मुद्रा में आ गए हैं। उन्होंने ऐलान किया है कि 22 जून को महागठबंधन के सभी विधायक विधानसभा से लेकर राजभवन तक पैदल मार्च करेंगे। मतलब अग्निपथ स्कीम पर बिहार में राजनीति जारी रहेगी। बिहार में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस दौरान कई मंत्रियों ने भाग लिया।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवसः स्वास्थ्य मंत्री ने योग कार्यक्रम में लिया हिस्सा
आज 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है। बिहार आयुष समिति के द्वारा पटना के मिलर हाई स्कूल ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, अपर सचिव प्रत्यय अमृत सहित कई अधिकारियों सहित सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया...

AK- 47 मामले में अनंत सिंह को सुनाई गई 10 साल की सजा
राजद विधायक अनंत सिंह को पटना में एमपी-एमएलए अदालत ने आज 10 साल कैद की सजा सुनाई है। वह आर्म्स एक्ट मामले में दोषी पाए गए थे। वहीं अनंत सिंह को 14 जून को दोषी करार दिया गया था...

बोधगया में आयोजित योग दिवस में शामिल हुए RCP सिंह
गया के बोधगया स्थित उद्यान भवन में योग दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह रहे। केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने करीब एक हजार की संख्या में मौजूद रहे लोगों के साथ योग किया...

आज फिर से चलने लगी ईसीआर की 58 ट्रेनें
सेना में भर्ती की नई अग्निपथ योजना के विरोध में हुए धरना प्रदर्शन के कारण पूर्व-मध्य रेलवे (ईसीआर) की स्थगित ट्रेनों में से लंबी दूरी की 58 रेलगाड़ियों का परिचालन आज से शुरू हो गया...

अग्निपथ योजना पर मचे बवाल के पीछे राजनीतिक गुंडों का हाथः मंत्री रामसूरत
अग्निपथ स्कीम को लेकर मचे बवाल पर बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आंदोलन छात्रों का था लेकिन इसे राजनीतिक दल के गुंडों ने हायर कर लिया है, इसके पीछे आतंकवादी हैं...

तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में मारी टक्कर, 2 चचेरे भाइयों की मौत
बिहार के भोजपुर जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार तीन चचेरे भाइयों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया...

पटना के महावीर मन्दिर में नैवेद्यम की हुई रिकॉर्ड बिक्री
राजधानी पटना के प्रसिद्ध महावीर मन्दिर के इतिहास में पहली बार नैवेद्यम (विशेष प्रसाद) की बिक्री एक माह में एक लाख किलोग्राम को भी पार कर गई। वहीं दानपात्रों में भेंट की राशि भी डेढ़ गुनी दर्ज की गई है...

गुरु रहमान के आवास और कोचिंग सेंटर पर की गई छापेमारी
बिहार की राजधानी पुलिस ने पटना में गुरु रहमान के आवास और उनके कोचिंग सेंटर पर छापेमारी की। गुरु रहमान पर अग्निपथ योजना के खिलाफ दानापुर रेलवे स्टेशन पर हुई हिंसा का आरोप है...

लालू यादव की आरोप से मुक्त किए जाने की याचिका खारिज
बिहार में पटना स्थित एक विशेष अदालत ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की ओर से मानहानि के एक मामले में दाखिल आरोप विमुक्ति याचिका आज खारिज कर दी...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static