MLA अंसारी ने मणिपुर हिंसा पर दिया विवादित बयान, बोले- जहां BJP की सरकार है वहां बेटियों के साथ हो रहा रेप

Tuesday, Jul 25, 2023-01:59 PM (IST)

Ranchi: झारखंड के जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी (Irfan Ansari) ने मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए बर्बर अपराध के बाद भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर कोई बीजेपी को वोट देता है तो मतलब बेटियों के साथ रेप करवा रहा है। इस दौरान विधायक इरफान अंसारी ने महिलाओं के सम्मान की बात कही है और कहा कि प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि वह बीजेपी को वोट नहीं करेगी।

"मणिपुर में जो हुआ ऐसे में अब BJP के लोग कहां गए"?
बता दें कि विधायक अंसारी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो महिलाओं के साथ मणिपुर में हुए दुर्व्यवहार का विरोध कर रहे थे। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि जहां-जहां बीजेपी की सरकार है वहां-वहां पर हमारी बेटियों के साथ रेप हो रहा है। उन्होंने कहा कि मणिपुर में जो हुआ ऐसे में अब बीजेपी के लोग कहां गए? उन्होंने कहा कि क्या बीजेपी वालों की अपनी माताएं-बहनें नहीं हैं क्या?

"माताओं- बहनों का सम्मान चाहते हैं तो BJP से दूरी बनाकर रखें"
विधायक ने कहा कि वह सभी लोगों से अपील करते हैं कि अगर वह अपनी माताओं बहनों का और समाज का सम्मान चाहते हैं तो बीजेपी से पूरी तरह से दूरी बनाकर रखी जाए। वहीं, बीजेपी की ओर से प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी जिहादी मानसिकता से ग्रसित हैं। इतना ही नहीं उन्होंने इरफान की गिरफ्तारी की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static