'Agneepath' scheme Protest Live: लखीसराय में ट्रेन में आगजनी के बाद एक शख्स की अस्पताल में मौत

6/17/2022 1:39:07 PM

 

पटनाः सेना में 4 साल की संक्षिप्त अवधि के लिए संविदा पर बहाली की‘अग्निपथ'योजना के विरोध में बिहार के 22 जिलों में छात्र-युवाओं का उत्पात बेबस और लाचार प्रशासन के आगे लगातार तीसरे दिन भी जारी है। इस दौरान रेलवे को मुख्य रूप से निशाना बनाते हुए प्रदर्शनकारियों ने आठ ट्रेनों में आग लगा दी है। 

PunjabKesari
अग्निपथ योजना के खिलाफ सेना में भर्ती के अभ्यर्थी और विभिन्न छात्र संगठनों से जुड़े युवा शुक्रवार को सुबह से ही सड़क और रेल पटरियों पर उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं । प्रदर्शनकारियों ने समस्तीपुर और लखीसराय में दो-दो तथा पटना, भोजपुर, वैशाली और सुपौल में एक-एक ट्रेन के कई डिब्बों में आग लगा दी है। वहीं, बक्सर और नालंदा जिले में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे पटरियों पर भी आगजनी कर यातायात को ठप कर दिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के बेतिया स्थित आवास पर प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया। इसमें कम से कम एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।
PunjabKesari
इसी बीच बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के बेतिया स्थित आवास पर उपद्रवी छात्रों ने हमला किया। रेणु देवी के बेटे ने बताया, "बेतिया में हमारे आवास पर हमला हुआ था। हमें बहुत नुकसान हुआ। रेणु देवी पटना में हैं।"

PunjabKesari

Live Updates:-

  • लखीसराय में ट्रेन में आगजनी के बाद एक शख्स की अस्पताल में मौत हो गई। 
  • अग्निपथ स्कीम के विरोध में बेतिया में विरोध, प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन के इंजन में लगाई आग
  • आरा में अग्निपथ योजना के विरोध में विधायक मनोज मंजिल धरना पर बैठे हैं 
  • अग्निपथ योजना के विरोध में समस्तीपुर में बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगाई गई
  • लखीसराय स्टेशन पर अग्निपथ योजना का विरोध किया गया। ट्रेन में तोड़फोड़ भी की गई
  • अग्निपथ योजना पर भाजपा और जदयू में तकरार जारी, JDU ने स्कीम पर पुनर्विचार करने की मांग उठाई
  • अग्निपथ स्कीम के खिलाफ प्रदर्शन, बिहार के मोतिहारी में 23 लोग अरेस्ट
  • लखीसराय भाजपा कार्यालय में भी तोड़फोड़
  • लखीसराय आउटर सिग्नल पर खड़ी जनसेवा एक्सप्रेस को छात्रों ने किया आग के हवाले
  • भागलपुर -कहलगांव रेलवे स्टेशन पर छात्रों ने डाउन हावड़ा जयनगर ट्रेन के परिचालन को बाधित किया
  • आरा में कुल्हड़िया स्टेशन पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन में उपद्रवियों ने लगाई आग
  • पटना में दिन दयाल उपाध्याय मेन लाइन पर आगजनी कर परिचालन को किया बाधित 

PunjabKesari
वहीं बिहार के कई जिलों के रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ के कारण शुक्रवार को भी दर्जनों रेलगाड़ियां प्रभावित रही। इसी के चलते रेलवे ने नंबर जारी किया है। पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) के अनुसार, हिंसा पर उतारू प्रदर्शनकारियों ने सुपौल, पटना के दानापुर, भोजपुर के कुलहड़यिा तथा वैशाली के हाजीपुर में सवारी रेलगाड़ी में आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों ने स्टेशन परिसर में भी जमकर उत्पात मचाया और वहां खड़े वाहनों, फर्नीचर और दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static