राज्यसभा चुनाव के लिए RJD ने उम्मीदवारों का किया ऐलान, मीसा भारती और फैयाज अहमद को दिया टिकट

Thursday, May 26, 2022-04:07 PM (IST)

 

पटना: बिहार से राजद ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार तय कर लिए हैं। राजद की ओर से मीसा भारती और फैयाज अहमद को टिकट दिया गया है। दोनों उम्मीदवारों के द्वारा कल यानि शुक्रवार को नामांकन किया जाएगा। फैयाज अहमद बिस्फी से विधायक रह चुके हैं। यह समृद्ध परिवार से आते हैं।

बिहार में राज्यसभा की 5 सीटों पर चुनाव होना है। राज्यसभा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने का काम शुरू हो रहा है। 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होगा। बिहार में जदयू के वरिष्ठ नेता और केंद्र में मंत्री आरसीपी सिंह, मीसा भारती सहित कई दिग्गजों की सीटें खाली हो रही हैं।

बता दें कि राज्यसभा चुनाव के लिए 31 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच एक जून को होगी और 3 जून तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। 10 जून को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। इसके अतिरिक्त वोटों की गिनती उसी दिन शाम 5 बजे से शुरू हो जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static