दिनदहाड़े नाबालिग लड़की का अपहरण... जबरन बाइक पर बिठाकर ले जा रहा था युवक, पुलिस ने 20 घंटे के भीतर आरोपी को दबोचा
Thursday, Jul 31, 2025-10:15 AM (IST)

Darbhanga News: बिहार के दरभंगा जिले से पुलिस ने बुधवार को एक नाबालिग लड़की को बचाया और उसका कथित तौर पर अपहरण करने वाले एक व्यक्ति को अपराध की सूचना मिलने के 20 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम अलीनगर से एक व्यक्ति ने मोटरसाइकिल पर लड़की का कथित तौर पर अपहरण कर लिया था। घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया, जिसमें आरोपी लड़की को जबरन उठाकर मोटरसाइकिल पर बिठाते हुए दिखाई दे रहा हैं।
हालांकि, इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हो सकी। पुलिस ने बताया कि लड़की के पिता की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने अपहरणकर्ता और लड़की को अलीनगर के पास बेनीपुर के एक घर में पाया।