बिहार में मंत्रिमंडल विस्तारः नीतीश को गृह विभाग तो तेजस्वी को मिला स्वास्थ्य मंत्रालय

8/16/2022 2:11:12 PM

 

पटनाः बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद अब नीतीश सरकार के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा भी हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गृह विभाग, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य विभाग, विजय कुमार चौधरी को वित्त विभाग, राजद नेता तेज प्रताप यादव को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री पद दिया गया।

PunjabKesari
जानिए किसे मिला कौन सा विभाग

  1. CM नीतीश को गृह, निगरानी, निर्वाचन और सामान्य प्रशासन
  2. तेजप्रताप को वन पर्यावरण विभाग
  3. तेजस्वी को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य
  4. विजय चौधरी को वित्त वाणिज्य, संसदीय कार्य
  5. बिजेंद्र यादव को ऊर्जा, योजना
  6. आलोक मेहता को राजस्व और भूमि सुधार विभाग
  7. आफाक आलम को पशु मत्स्य संसाधन विभाग
  8. मंत्री अशोक चौधरी को भवन निर्माण विभाग
  9. श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास 
  10. सुरेंद्र प्रसाद यादव को सहकारिता विभाग
  11. रामानंद यादव को खान एवं भूतत्व विभाग
  12. लेशी सिंह को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
  13. मदन सहनी को समाज कल्याण विभाग
  14. सर्वजीत कुमार को पर्यटन विभाग
  15. ललित यादव को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग
  16. संतोष कुमार सुमन को एससी/एसटी कल्याण विभाग
  17. संजय कुमार झा को जल संसाधन और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग
  18. शीला कुमारी को परिवहन विभाग
  19. समीर महासेठ को उद्योग विभाग
  20. चंद्रशेखर को शिक्षा विभाग सुमित सिंह को विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग
  21. सुनील कुमार को मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग
  22. अनिता देवी को पिछड़ा वर्ड एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग

PunjabKesari

 


बता दें कि बिहार में नवगठित मंत्रिमंडल में विस्तार करते हुए मंगलवार को राजद के 16, जनता दल (यूनाइटेड) जदयू के 11, कांग्रेस के दो तथा एक निर्दलीय सहित कुल 31 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गयी। राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में 31 विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static