गया में ब्राउन शुगर बनाने की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़, करोड़ों का नशीला पदार्थ बरामद
Saturday, Mar 15, 2025-09:45 AM (IST)

गया: बिहार के गया जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर बनाने की मिनी फैक्ट्री का खुलासा किया है। इस फैक्ट्री में अफीम के दूध से ब्राउन शुगर तैयार कर इसकी तस्करी की जा रही थी। खास बात यह है कि यह अवैध धंधा नक्सल प्रभावित छकरबंधा क्षेत्र में चल रहा था। पुलिस ने छापेमारी कर मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है और बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर, केमिकल और मशीनें बरामद की हैं।
बाइक की डिक्की से 463 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद
गया पुलिस को सूचना मिली थी कि इमामगंज-शेरघाटी मुख्य मार्ग से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है। इस इनपुट के बाद गया एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। जांच के दौरान पुलिस ने बांकेबाजार थाना क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग शुरू की। इसी दौरान एक बाइक सवार दो युवक पुलिस को देख भागने लगे, लेकिन टीम ने उन्हें दबोच लिया। तलाशी लेने पर बाइक की डिक्की से 463 ग्राम ब्राउन शुगर जैसा मादक पदार्थ बरामद हुआ।
छकरबंधा में चल रही थी ब्राउन शुगर बनाने की फैक्ट्री
पकड़े गए तस्करों की पहचान दशरथ सिंह (साठ बेला निवासी) और मुरारी कुमार (लटकूटा, धनगाई) के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान इन दोनों ने पुलिस को बताया कि ब्राउन शुगर बनाने की एक मिनी फैक्ट्री छकरबंधा थाना क्षेत्र के कोकना गांव में चल रही है। पुलिस ने तत्काल छापेमारी कर इस फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और वहां से तीसरे तस्कर रंजीत कुमार भोक्ता को गिरफ्तार किया।
28 किलो ब्राउन शुगर बनाने का केमिकल और मशीनें जब्त
छापेमारी के दौरान पुलिस को रंजीत कुमार भोक्ता के घर से ब्राउन शुगर बनाने वाली दो लोहे की मशीनें, एक हाइड्रोलिक बॉटल जैक, तीन प्लास्टिक के थैले, अफीम के दूध से ब्राउन शुगर बनाने वाला 28 किलो 15 ग्राम केमिकल और अन्य उपकरण मिले। इस पूरे बरामद सामान की अनुमानित कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है।
गया पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
गया के सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया,"गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 463 ग्राम ब्राउन शुगर और 28 किलो 15 ग्राम ब्राउन शुगर बनाने वाला केमिकल बरामद किया गया है। साथ ही, दो लोहे की मशीनें, एक बाइक और दो मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। तीन तस्करों की गिरफ्तारी हुई है, जिनमें दशरथ सिंह, मुरारी कुमार और रंजीत कुमार भोक्ता शामिल हैं। जब्त नशीले पदार्थ की कुल कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है।"
गया का नक्सली इलाका बना नशे के कारोबार का गढ़
गया जिले का नक्सल प्रभावित इलाका इमामगंज, बांकेबाजार, छकरबंधा, डुमरिया और कोठी अफीम की खेती के लिए कुख्यात है। यहां बड़े पैमाने पर अफीम की पैदावार होती है, जिससे नशे का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है। यही कारण है कि यहां के तस्करों का नेटवर्क बिहार के अलावा देश के कई राज्यों तक फैला हुआ है।