Minapur Assembly Seat: मीनापुर विधानसभा सीट पर एक नजर II Bihar Election 2020

10/19/2020 3:27:38 PM

वैशालीः बिहार का मीनापुर विधानसभा सीट (Minapur Assembly Seat) वैशाली लोकसभा के तहत आता है। 1951 में मीनापुर सीट अस्तित्व में आया था। 1951 में इस सीट पर हुए पहले विधानसभा चुनाव (Vidhan sabha chunav) में कांग्रेसी (Congress) कैंडिडेट जनक सिंह ने चुनाव में जीत हासिल की थी।

1957 और 1962 के चुनाव में भी जनक सिंह ने ही मीनापुर में बतौर कांग्रेसी (Congress)  कैंडिडेट अपना वर्चस्व बरकरार रखा था। वहीं 1967 के चुनाव में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी ने मीनापुर में कांग्रेस (Congress) के वर्चस्व को तोड़ दिया था। 1967 के चुनाव में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के कैंडिडेट एम आर के दास ने जनता का भरोसा हासिल करने में कामयाबी हासिल की थी लेकिन 1969 के विधानसभा चुनाव (Vidhan sabha chunav) में कांग्रेसी (Congress) कैंडिडेट जनक सिंह ने एक बार फिर मीनापुर सीट पर जीत का परचम लहरा दिया था। 1972 में हुए चुनाव में मीनापुर सीट से एनसीओ  (NCO) कैंडिडेट महंथ रामकिशोर दास ने विरोधियों को चारों खाने चित कर दिया था। वहीं 1977 में जेएनपी (JNP) के कैंडिडेट नगेंद्र प्रसाद सिंह ने मीनापुर की जनता का भरोसा जीत लिया था।

1980 में मीनापुर में सीपीआई (CPI) कैंडिडेट जनकधारी प्रसाद कुशवाहा ने विरोधियों को मात दे दिया था। 1985 में मीनापुर सीट से लोकदल की टिकट पर हिंद केसरी यादव ने जनता का भरोसा जीत लिया था। 1990 और 1995 में मीनापुर सीट से हिंद केसरी यादव लगातार दो बार जनता दल (Janta Dal) की टिकट पर विरोधियों को मात देने में कामयाब रहे। वहीं 2000 में हुए विधानसभा चुनाव (Vidhan sabha chunav) में निर्दलीय कैंडिडेट दिनेश प्रसाद ने मीनापुर में जीत का परचम लहरा दिया था। वहीं 2005 के अक्टूबर महीने में हुए चुनाव में दिनेश प्रसाद जेडीयू (JDU) की टिकट पर एक बार फिर मीनापुर से विधानसभा पहुंचने में कामयाब हुए। 2010 में दिनेश प्रसाद जेडीयू (JDU) की टिकट पर एक बार फिर मीनापुर से विधानसभा पहुंचने में कामयाब हुए थे। 2015 में मीनापुर सीट से आरजेडी (RJD) के टिकट पर राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने जीत हासिल की थी।

विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे
अगर आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो साल 2015 के विधानसभा चुनाव (Vidhan sabha chunav) में मीनापुर सीट से आरजेडी (RJD) के टिकट पर राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने जीत हासिल की थी। राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने चुनाव में 80 हजार 790 वोट हासिल किया था। वहीं बीजेपी (BJP) कैंडिडेट अजय कुमार को 56 हजार 850 वोट ही मिल पाया था। इस तरह से राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने अजय कुमार को 23 हजार 940 वोट के बड़े अंतर से हरा दिया था। वहीं निर्दलीय कैंडिडेट मोहम्मद सदरूल खान, 4 हजार 934 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे।

विधानसभा चुनाव 2010 के नतीजे
अगर आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो साल 2010 के विधानसभा चुनाव (Vidhan sabha chunav) में मीनापुर सीट से जेडीयू (JDU) की टिकट पर दिनेश प्रसाद ने जीत हासिल की थी। दिनेश प्रसाद ने चुनाव में 42 हजार 286 वोट हासिल किया था। वहीं आरजेडी (RJD) कैंडिडेट राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने 36 हजार 884 वोट हासिल किया था। इस तरह से दिनेश प्रसाद ने राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव को 5 हजार 402 वोट के अंतर से हरा दिया था। वहीं कांग्रेसी (Congress) कैंडिडेट सकलदेव सहनी, 15 हजार 346 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे।

विधानसभा चुनाव 2005 के नतीजे
अगर आंकड़ों के हिसाब से बात करें तोसाल 2005 के विधानसभा चुनाव (Vidhan sabha chunav) में मीनापुर सीट से जेडीयू (JDU) कैंडिडेट दिनेश प्रसाद ने जीत हासिल की थी। दिनेश प्रसाद ने चुनाव में 40 हजार 70 वोट हासिल किया था। वहीं आरजेडी (RJD) कैंडिडेट हिंद केसरी यादव को 28 हजार 566 वोट ही मिल पाया था। इस तरह से दिनेश प्रसाद ने हिंद केसरी यादव को 11 हजार 504 वोट से हरा दिया था। वहीं सीपीआई (CPI) कैंडिडेट जगदीश प्रसाद गुप्ता, 12 हजार 2 वोट हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे थे।

2020 के विधानसभा चुनाव (Vidhan sabha chunav) में यहां महागठबंधन और एनडीए (NDA) के बीच कड़ा मुकाबला होगा। अब चुनावी नतीजे ही बताएंगे कि इस बार के चुनाव में कौन किस पर भारी पड़ेगा।

Diksha kanojia