कांग्रेस सांसद के ठिकानों से अब तक 300 करोड़ जब्त, मरांडी ने की आदित्य साहू को गिरफ्तार किए जाने की मांग

Saturday, Dec 09, 2023-11:50 AM (IST)

Ranchi: झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के घर और कार्यालयों पर आयकर विभाग की छापेमारी बीते 72 घंटों से जारी है। इस दौरान 300 करोड़ से अधिक की नकदी बरामद की जा चुकी है। बरामद नकदी को गिनने के लिए लाई गई मशीनें गिनती करते-करते खराब भी हो गई। विभाग को नई मशीनें मंगानी पड़ी तब गिनती का काम शुरू हो सका।

"साहू को गिरफ्तार किया जाए"
दरअसल, पहले दिन बुधवार को भी 150 करोड़ की गिनती करने के बाद मशीनें खराब हो गई थीं, जिसके कारण गिनती करने का काम प्रभावित हुआ था। अब आयकर विभाग की ओर से 3 दर्जन मशीनें लगाई गई हैं। कहा जा रहा है कि नोटों की गिनती शनिवार को भी जारी रह सकती है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी की झारखंड इकाई के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के परिसर से 'बेहिसाब' नकदी की बरामदगी को लेकर उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। मरांडी ने मांग की, ''साहू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो और उन्हें गिरफ्तार किया जाए।'' इस बात पर जोर देते हुए कि इतनी बड़ी नकदी की बरामदगी हैरान कर देने वाली है, उन्होंने मामले में गहन जांच की मांग की और आरोप लगाया कि इस राशि का कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के साथ-साथ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ भी संबंध है। 

"कुछ रकम कोलकाता से भी मिली"
अधिकारियों ने बताया कि अलमारियों में रखी 200 करोड़ रुपये की नकदी ओडिशा के बोलांगीर जिले में डिस्टलरी समूह के परिसर से बरामद की गई जबकि शेष राशि ओडिशा के संबलपुर तथा सुंदरगढ़, झारखंड के बोकारो और रांची जैसे अन्य स्थानों से बरामद की गई। कुछ रकम कोलकाता से भी मिली। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static