बिहार चुनावः मांझी ने PM मोदी को लिखा पत्र, रामविलास पासवान के निधन की जांच की उठाई मांग

11/2/2020 1:31:01 PM

 

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के बीच लोजपा के दिवंगत नेता रामविलास पासवान के निधन पर राजनीति शुरू हो गई है। जहां एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजनीति चमकाने के लिए रामविलास के खास बनने का ढोंग कर रहे हैं, वहीं अब हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने भी रामविलास पासवान के निधन को लेकर सवाल उठाए हैं।

मांझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर रामविलास पासवान की मौत की जांच की मांग की है। उन्होंने पत्र पढ़ते हुए कहा कि "कई संदेह हैं जो उनके बेटे चिराग पासवान को सवाल के घेरे में लाते हैं। वहीं इस पर चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जो लोग बेटे के बारे में ऐसी बातें कर रहे हैं, उन्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए। मैंने मांझी जी को फोन पर मेरे पिता की गंभीर स्थिति के बारे में बताया है, फिर भी वे मेरे बीमार पिता को देखने नहीं आए।

चिराग ने मांझी के पत्र पर कही ये बात
लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि मांझी जी जिस तरह से अब मेरे पिता के बारे में बात कर रहे हैं, जब उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, तब उन्होंने उनके बारे में इतनी चिंता क्यों नहीं दिखाई? हर कोई अब एक मृत व्यक्ति पर राजनीति कर रहा है, जब वह जीवित था तो किसी ने उसे जाने की जहमत क्यों नहीं उठाई?

Nitika