दो बेटों के सिर से उठा पिता का साया....चलती ट्रेन से गिरकर शख्स की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Sunday, May 28, 2023-06:04 PM (IST)
Buxur News: बिहार के बक्सर जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। युवक शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहा था। इस घटना से दो बेटों के सिर से पिता का साया उठ गया है। वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
शादी समारोह में शामिल होने धनबाद गया था विकास
जानकारी के अनुसार, घटना दानापुर-डीडीयू रेलखंड पर घटी है। युवक की पहचान रोहतास के पड़रिया गांव के 32 साल के विकास कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि विकास दो दिन पहले अपने रिश्तेदार के शादी समारोह में शामिल होने धनबाद गया था। वहां से लौटने के दौरान नदाव हॉल्ट के पास विकास अचानक चलती ट्रेन से नीचे गिर गया। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दो बेटों के सिर से उठा पिता का साया
उधर, ट्रैक के पास शव पड़े होने की सूचना मिलते ही जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को ट्रैक से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। जीआरपी प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि विकास के दो छोटे-छोटे बेटे हैं। उनके पिता की भी बहुत पहले ही मौत हो चुकी है।