बिहार में दिल दहला देने वाली घटना, दलित बस्ती में अचानक लगी आग...4 बच्चों की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत

Wednesday, Apr 16, 2025-01:47 PM (IST)

Muzaffarpur Fire Incident: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां पर भीषण आगजनी (Muzaffarpur Fire) में चार बच्चे जिंदा जल गए। अभी भी कई बच्चे लापता हैं, जिनके फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मनी गांव की है। बताया जा रहा है कि  रामपुरमनी गांव के वार्ड संख्या 12 स्थित एक घर शॉट सकिर्ट से आग लग गई। इस दौरान घर में रखे चार रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। इसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास के दस अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूत्रों ने बताया कि इस घटना में चार बच्चों की झुलसकर मौत हो गयी। मृतकों की पहचान विपुल कुमार (05), ब्यूटी कुमारी (08), हंसिका कुमारी (03) और सृष्टि कुमारी (04) के रूप में की गयी है। 

इधर, आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने तेजी से कार्रवाई की। अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गईं। लापता बच्चों की तलाश की जा रही है। वहीं, घटना के बाद से चीख-पुकार मच गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static