महाशिवरात्रि पर सीएम नीतीश का संदेश – प्रेम और सौहार्द्र के साथ मनाएं शिव आराधना का पर्व

Wednesday, Feb 26, 2025-09:41 AM (IST)

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों एवं समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस अवसर पर भगवान शिव की आराधना करने वाले श्रद्धालुओं के मंगलमय जीवन की कामना की।

ये भी पढ़ें:

Weather Alert in Bihar: महाशिवरात्रि पर बदला मौसम का मिजाज, 20 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट

Mahashivratri Mehndi Designs: भोले की भक्ति और श्रृंगार का संगम, महाशिवरात्रि पर मेंहदी के खास डिजाइन की धूम!

मुख्यमंत्री ने कहा कि महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2025) हमारी संस्कृति और परंपराओं का एक अहम पर्व है, जिसे श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। यह पर्व आध्यात्मिक चेतना को जागृत करने के साथ-साथ समाज में प्रेम, सौहार्द्र और शांति का संदेश भी देता है।

उन्होंने प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि महाशिवरात्रि महोत्सव (Mahashivratri Festival Bihar) को पारस्परिक सौहार्द्र और आपसी प्रेम के साथ मनाएं। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि यह शुभ पर्व पूरे प्रदेश में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static