Mahashivratri 2025: पहले जमीन पर दिखा काला सांप, फिर खुदाई करने पर मिला शिवलिंग, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Sunday, Feb 23, 2025-01:40 PM (IST)

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि को 3 दिन बाकी है, वहीं उससे पहले बिहार के बेगूसराय में खुदाई के दौरान एक शिवलिंग मिला है, जिसकी खबर मिलने ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। श्रद्धालु आकर शिवलिंग की पूजा-अर्चना और दुग्धाभिषेक कर रहे हैं।

दरअसल, 22 फरवरी की शाम 7 बजे गांव के जंगलों में स्थान जमीन पर एक सांप देखा गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने वहां खुदाई शुरू कर दी। इस दौरान जमीन के अंदर से एक शिवलिंग मिला। बेगूसराय के स्थानीय महेंद्र महतो ने बताया कि वह अपनी दिनचर्या पर निकले ही थे, तभी उन्होंने गांव में एक जगह जमीन पर एक काला सांप देखा, इसके बाद ग्रामीणों को सांप मिलने की जानकारी दी गई। वहीं ग्रामीणों ने सांप को हटाने के बाद जमीन के अंदर खुदाई करनी शुरू कर दी। खुदाई के दौरान जमीन के अंदर से एक शिवलिंग मिला। 

PunjabKesari

शिवलिंग मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। बड़ी संख्या में लोग पूजा पाठ के लिए आने लगे।  ग भोले बाबा के भक्त पूजा-पाठ के लिए बड़ी संख्या में आ रहे हैं। दूर-दूर से भी श्रद्धालु आकर शिवलिंग की पूजा-अर्चना और दुग्धाभिषेक कर रहे हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static