कोरोना संक्रमितों की बढ़ती तादाद के चलते बिहार सरकार ने 16 अगस्त तक बढ़ाया लॉकडाउन

7/30/2020 8:32:55 PM

पटना: बिहार में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के चलते प्रदेश सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ा दिया है। राज्‍य सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर लॉकडाउन एक अगस्‍त से 16 अगस्त तक कर दिया है। नोटिफिकेशन में जिला मुख्यालय, उप-मंडल मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय और सभी नगरपालिका क्षेत्रों में 01-08-2020 से 16-08-2020 तक लॉकडाउन लागू रहेगा।

बिहार में कब कितने दिनाें के लिए बढ़ा लॉकडाउन

  • पहली बार : 23 मार्च से 14 अप्रैल तक
  • दूसरी बार : 15 अप्रैल से 3 मई तक
  • तीसरी बार : 4 चार मई से 31 मई तक
  • चौथी बार : 8 जुलाई से 15 जुलाई तक
  • पंचवीं बार : 16 जुलाई से 31 जुलाई तक
     

 क्या है काेराेना की स्थित?
बता दें कि बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को प्रदेश में 2082 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 48001 हो गई। मृतकों की बात करें तो संख्या बढ़कर 273 हो गई है। 

 

 

Ajay kumar