लैंड फॉर जॉब स्कैम: लालू परिवार की आज कोर्ट में पेशी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी सुनवाई
Tuesday, Mar 11, 2025-09:44 AM (IST)

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और बेटी हेमा यादव आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होंगे। लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में 25 फरवरी को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने 11 मार्च को अभियुक्तों को पेश होने का आदेश दिया था। इस घोटाले में लालू परिवार के पांच सदस्य आरोपी हैं, जिनमें उनकी पत्नी राबड़ी देवी, छोटे बेटे तेजस्वी यादव और बेटी मीसा भारती भी शामिल हैं।
सीबीआई की फाइनल चार्जशीट में लालू परिवार के खिलाफ क्या है आरोप?
सीबीआई ने लैंड फॉर जॉब घोटाले में फाइनल चार्जशीट दाखिल कर दी है, जिसके बाद कोर्ट ने सभी आरोपियों को समन जारी किया। इस मामले में 20 जनवरी 2024 को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली और पटना में छापेमारी की थी और लालू-तेजस्वी से 10 घंटे तक पूछताछ की थी।
जांच में यह सामने आया कि जब लालू यादव 2004 से 2009 तक रेलवे मंत्री थे, तब बिना विज्ञापन के कई लोगों को रेलवे में नौकरी दी गई। बदले में उन लोगों से जमीन अपने परिवार के नाम पर लिखवा ली गई।
78 के खिलाफ चार्जशीट, 9 को मिली थी जमानत
सीबीआई ने इस घोटाले में 78 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इससे पहले 7 अक्टूबर 2023 को हुई सुनवाई में लालू परिवार समेत सभी 9 आरोपियों को 1-1 लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई थी। हालांकि, अब कोर्ट ने दोबारा सभी को पेश होने का निर्देश दिया है।
कैसे हुआ घोटाला? जांच में क्या खुलासा हुआ?
- रेलवे ग्रुप डी की नौकरियों में घोटाले की पुष्टि
- नौकरी के बदले जमीन का सौदा किया गया
- रेलवे में नौकरी दिलाने के लिए राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव और एके इंफोसिस्टम प्रा. लि. के नाम पर पांच सेल डीड के दस्तावेज मिले
- नौकरियों के लिए बिना किसी आधिकारिक नोटिस के भर्तियां की गईं
क्या होगा आगे?
आज की पेशी के बाद सीबीआई और ईडी की अगली कार्रवाई तय होगी। अगर लालू परिवार के खिलाफ मजबूत सबूत पेश किए जाते हैं, तो मामले में आरोप तय होने की प्रक्रिया तेज हो सकती है।