Lalu Yadav Birhday: हाजीपुर में अनोखे अंदाज में मनाया गया लालू यादव का बर्थडे, समर्थकों ने बुलडोजर पर चढ़कर काटा केक

Sunday, Jun 11, 2023-01:01 PM (IST)

Lalu Yadav Birhday: राजद सुप्रीमो एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का आज 76 वां जन्मदिन है। इसे लेकर राजद समर्थकों के बीच खुशी की लहर है। सुबह से ही कार्यकर्ता और कई नेता लालू यादव को बधाई देने पहुंच रहे हैं। सभी लोग लालू यादव के पोस्टर, लड्डू और मिठाइयां लेकर पहुंचे रहे हैं। इसी बीच हाजीपुर में लालू यादव के जन्मदिन की अनोखी तस्वीर देखने को मिली है। 

PunjabKesari

समर्थकों ने लगाए "लालू यादव जिंदाबाद" के नारे
तस्वीर में आरजेडी नेता और समर्थक बुलडोजर पर लालू यादव की तस्वीर वाली पोस्टर लगाकर उनका जन्मदिन मनाते दिख रहे हैं। इस दौरान समर्थकों ने बुलडोजर पर चढ़कर लालू यादव का जन्मदिन मनाया और केक काटकर एक दूसरे को खिलाया। उन्होंने लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाए और उनको गरीबों का मसीहा बताते हुए लंबी उम्र के लिए प्रार्थना भी की। 

PunjabKesari

बुलडोजर पर लालू यादव का जन्मदिन मनाने वाले आरजेडी नेता केदार प्रसाद यादव है, जो अक्सर अनोखे तरीके से केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध करने के लिए जाने जाते हैं। वे एक से बढ़कर एक अनोखे तरीके अपना कार्यक्रम करते हैं। उन्होंने एक बार फिर लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर हाजीपुर के भगवानपुर में बुलडोजर पर चढ़कर जन्मदिन मनाया है, जिसकी तस्वीरें सामने आने के बाद खूब वायरल हो रही हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static