"महागठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक", लालू यादव ने RJD-कांग्रेस में सीटों पर तकरार की बात को किया खारिज

3/25/2024 12:23:09 PM

पटना/दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर फंसे पेंच के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) रविवार को दिल्ली पहुंचे। दिल्ली एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि हमारे गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक है।

"सब ऑल इज वेल है, कोई दिक्कत नहीं है"
पत्रकारों ने कांग्रेस को लेकर सवाल किया तो लालू प्रसाद यादव ने कहा सब ऑल इज वेल है, कोई दिक्कत नहीं है। बता दें कि लालू यादव के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, बेटी मीसा भारती गई हैं। वही, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी कहा कि बिहार महागठबंधन में जब सब कुछ ठीक-ठाक है तो आपको जो न्यूज़ चलाना है चलाते रहिए। बताते चलें कि लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अभी घोषणा भी नहीं हुई है।

वहीं, इस बीच लालू प्रसाद यादव वामदल के नेताओं को और अपने नेताओं को पार्टी का सिंबल देने में लग गए है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा था कि राजद कांग्रेस के बीच अनबन है, लेकिन लालू प्रसाद यादव ने साफ कह दिया कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक है।






 

Content Editor

Swati Sharma