"लालू यादव को बोरो प्लेयर की जरूरत", CM नीतीश को दिए राजद सुप्रीमो के ऑफर पर बोले मांझी- उनके बुलाने से कोई फर्क नहीं पड़ता

Sunday, Jan 05, 2025-06:00 PM (IST)

गया: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू यादव को बोरो प्लेयर की जरूरत है।  मांझी ने गुरूवार को बोधगया स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता में यादव के नीतीश कुमार के अपने साथ आने के सवाल पर कहा कि वे बुला रहे हैं और बुलाते रहे, उन्हें एक बोरो प्लेयर की जरूरत है। यादव समझ रहे हैं कि उनके पैर के नीचे की धरती खिसक रही है, उन्होंने जो काम किया है वे खुद जानते हैं, उनके बुलाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। एनडीए गठबंधन सशक्त है।

मांझी ने प्रशांत किशोर के आमरण अनशन पर कहा कि उनको जो करना है करते रहे, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। वे राजनीतिक खेल खेल रहे हैं। आमरण अनशन करना है, तो करते रहे। सरकार अच्छा काम कर रही है। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) अभ्यर्थियों की परीक्षा ली जा चुकी है, अब कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।  

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसी सूचना मिल रही है कि जन वितरण प्रणाली केंद्रों पर पांच किलो की जगह चार किलो अनाज दिया जा रहा है। यानी एक किलो अनाज काम दिया जाता है। जब लाभार्थी जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदार से इस संबंध में बात करते हैं तो कहा जाता है कि उन्हें ऊपर कमीशन देना पड़ता है। यह बड़ा ही गंभीर मामला है। हम जिला प्रशासन को चेतावनी देना चाहते हैं, इस पर अविलंब रोक लगाया जाए। पूरे गया जिले में इस तरह की शिकायत मिल रही है। सभी केंद्रों पर अनाज कम दिए जाने का मामला एक गंभीर विषय है। इस पर प्रशासन त्वरित कार्रवाई करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static