चारा घोटाला: लालू यादव ने SC में दाखिल किया जवाब, खराब स्वास्थ्य व बढ़ती उम्र का दिया हवाला

Monday, Aug 21, 2023-10:11 AM (IST)

 

नई दिल्ली/पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने आज उच्चतम न्यायालय में चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार मामले में अपना जवाब दाखिल कर दिया है। लालू यादव ने खराब स्वास्थ्य, बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए कहा कि हिरासत में रखने से कोई उद्देश्य पूरा नहीं होगा। वहीं राजद अध्यक्ष ने जमानत रद्द करने की याचिका का विरोध भी किया है।

PunjabKesari

दरअसल, उच्चतम न्यायालय डोरंडा कोषागार मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव को दी गई जमानत को रद्द करने के अनुरोध संबंधी सीबीआई की याचिका पर सुनवाई करने के लिए सहमत हो गया। शीर्ष अदालत ने मामले की सुनवाई 25 अगस्त को निर्धारित की है। जबकि उच्च न्यायालय ने 22 अप्रैल, 2022 को डोरंडा कोषागार गबन मामले में 75 वर्षीय यादव को जमानत दे दी थी।

बता दें कि चारा घोटाले के तहत डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये से अधिक के गबन मामले में दोषी करार दिए गए लालू प्रसाद यादव को रांची में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने पिछले साल 21 फरवरी को 5 वर्ष के सश्रम कारावास और 60 लाख रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static