मुलायम सिंह के निधन पर Lalu Yadav ने जताया शोक, कहा- वंचितों को अग्रिम पंक्ति में लाने में उनका अतुलनीय योगदान
Monday, Oct 10, 2022-11:11 AM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर लिखा कि समाजवादी वटवृक्ष सपा संरक्षक आदरणीय मुलायम सिंह जी के निधन की खबर से मर्माहत हूं। देश की राजनीति में एवं वंचितों को अग्रिम पंक्ति में लाने में उनका अतुलनीय योगदान रहा। उनकी यादें जुड़ी रहेंगी। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। विनम्र श्रद्धांजलि।
गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव का सोमवार सुबह दिल्ली एनसीआर में गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे और बीमार होने के कारण पिछले कुछ दिनों ने मेदांता अस्पताल में भर्ती थे।