Nitish के इस्तीफे पर भड़कीं लालू की बेटी, बोलीं- "कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में, कूड़ा मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक''

Sunday, Jan 28, 2024-04:46 PM (IST)

Bihar Politics: बिहार में राजनीतिक उथलपुथल के बीच मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले जनता दल (यू) अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर स्पष्ट रूप से निशाना साधते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद (Lalu Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने कहा, ‘‘कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में, कूड़ा मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक।'' 

''थूककर चाटने वाले नेता खुद को ना समझे सूरज जैसा'' 
नीतीश कुमार ने यह कहते हुए बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया कि 18 महीने से भी कम समय पहले वह जिस महागठबंधन और विपक्षी गुट इंडिया में शामिल हुए थे, उसमें उनके लिए स्थितियां ठीक नहीं लगीं और चीजें अच्छी तरह से काम नहीं कर रही थीं। आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स' पर एक कचरा वाहन की तस्वीर साझा करते हुए कहा, ‘‘कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में - कूड़ा मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक।'' रोहिणी ने अपने एक अन्य पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नीतीश के बिहार विधानसभा में महिला को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी पर दिए गए बयान को साझा करते हुए कहा, ‘‘थूककर चाटने वाले नेता खुद को ना समझे सूरज जैसा...।'' 

यह भी पढ़ें- "नीतीश के NDA में शामिल होने से विधानसभा चुनाव में BJP को होगा भारी नुकसान", प्रशांत किशोर का बड़ा बयान 
यह भी पढ़ें- गिरिराज सिंह ने इस्तीफा देने के लिए Nitish Kumar को दिया धन्यवाद, कहा- "BJP जंगलराज नहीं आने देगी...


रोहिणी आचार्य ने अपने भाई और राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का एक वीडियो साझा करते हुए एक पोस्ट में कहा, ‘‘जनता जनार्दन के बीच जाएंगे, खुद के साथ-साथ बिहार का हौसला भी बढ़ाएंगे।'' इससे पहले उन्होंने गुरुवार को भी नीतीश कुमार पर परोक्ष रूप से विवादित टिप्पणी की थी और बाद में उस पोस्ट को डिलीट कर दिया था। बाद में राजद ने दावा किया था कि रोहिणी के सोशल मीडिया पोस्ट का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी थे, न कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static