लालू की तबीयत बिगड़ी... 25% ही काम कर रही किडनी, पड़ सकती है डायलिसिस की जरूरत

12/13/2020 12:08:52 PM

रांची/पटनाः चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तबीयत फिर से बिगड़ गई है। डॉक्टर के मुताबिक, लालू यादव का बल्ड शुगर भी बढ़ा है, इसलिए उन्हें अच्छे इलाज की जरूरत है।

रांची के रिम्स अस्पताल के पेइंग वार्ड में उपचाराधीन लालू यादव की किडनी का क्रिएटिनिन लैवल लगातार बढ़ रहा है। लालू की किडनी 25 फीसदी ही काम कर रही है। ऐसे में कभी भी उनका किडनी काम करना बंद सकती है। वहीं लालू यादव के इलाज में लगे डॉ. उमेश प्रसाद यादव ने शनिवार को बताया कि लालू यादव का किडनी फंक्शन कभी भी बिगड़ सकता है। इसके बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है। यह साफ तौर पर खतरनाक है और मैंने इसे अधिकारियों को लिखित रूप में दिया है।

डॉक्टर ने कहा कि अगले कुछ दिनों तक स्थिति ऐसी ही रही तो लालू यादव को डायलिसिस करवाने की जरूरत पड़ सकती है। बता दें कि लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई को अदालत ने 6 हफ्ते के लिए टाल दिया था। लालू के वकील ने सजा की अवधि वाली सर्टिफाइड कॉपी जमा करने के लिए समय मांगा गया था, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 6 सप्ताह का समय दे दिया।

Nitika