​"लालू परिवार 5 साल तक टोपी पहनकर सनातन का विरोध करता रहा और अब वोट लेने के लिए खुद को सनातनी बता रहे"

4/27/2024 3:04:32 PM

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): लालू परिवार और मीसा भारती के द्वारा खुद को सनातनी बताने पर बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन (Nitin Naveen) ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय सनातन धर्म याद आ रहा है लालू परिवार को।

'राम मंदिर का हमेशा लालू परिवार ने विरोध किया'
नितिन नवीन ने कहा कि लालू परिवार उस समय क्यों चुप था? जब कांग्रेस कोटे और राजद कोटे के मंत्रियों द्वारा सनातन पर अपशब्द बोला जा रहा था। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का हमेशा लालू परिवार ने विरोध किया है।​ लालू परिवार 5 साल तक टोपी पहन कर सनातन का विरोध करते रहे हैं और आज वोट लेने के समय खुद सनातनी को बता रहे हैं।

'नौकरी देने का काम बिहार के मुख्यमंत्री ने किया'
वहीं, तेजस्वी प्रसाद यादव की चुनावी सभा पर नितिन नवीन ने तंज करते हुए कहा कि तेजस्वी अपनी चुनावी सभा में सिर्फ नौकरी देने की बात कर रहे हैं, जो उन्होंने नहीं दिया है। नौकरी देने का काम बिहार के मुख्यमंत्री ने किया है, जो एनडीए सरकार के समय शुरुआत हुई थी। तेजस्वी प्रसाद यादव चुनावी सभा कर ले मगर जनता उन्हें गंभीरता से नहीं ले रही हैं।

Content Editor

Swati Sharma