राहुल गांधी के जातीय जनगणना वाले बयान पर भड़के ललन सिंह, कहा- वे घड़ियाली आंसू बहा रहे, जब हम इंडी गठबंधन में साथ थे तो...
Sunday, Aug 25, 2024-02:56 PM (IST)
पटना: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह आज यानी रविवार को दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान ललन सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला।
"बिहार में नीतीश कुमार ने जब जनगणना कराई तो..."
ललन सिंह ने राहुल गांधी के जाति जनगणना पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आज उनको जातीय जनगणना पर बहुत चिंता हो रही है। बिहार में नीतीश कुमार ने जब जनगणना कराई और उस समय हमलोग INDIA में थे तब 2 बैठक हुई, हमने कहा कि जातीय जनगणना पर प्रस्ताव पारित करें तब उन्होंने ममता बनर्जी के दबाव में प्रस्ताव पारित नहीं किया। उन्होंने कहा कि आज वह घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। जब हमने गणना करा लिया तो आज तक कभी राहुल गांधी ने बिहार में उसकी प्रशंसा की? वो जनता को भ्रमित करने के लिए बस एक नारा दे रहे हैं।
"केंद्र के इस मॉडल को लागू किया जाना चाहिए"
वहीं, प्रधानमंत्री द्वारा नई पेंशन नीति लागू करने पर ललन सिंह ने कहा कि यह अच्छा कदम है और सभी राज्यों को अपनाना चाहिए। अन्य राज्यों को भी 18% पेंशन नीति लागू करना चाहिए। जिन राज्यों में इंडिया गठबंधन की सरकार है, वहां भी केंद्र के इस मॉडल को लागू किया जाना चाहिए। बता दें कि राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम मोदी को जनता की बात सुनकर जातिगत जनगणना करवानी ही होगी। अगर वह खुद नहीं करेंगे तो अगले प्रधानमंत्री को करते हुए देखेंगे।