Kusheshwar Asthan Assembly Seat: कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट के पिछले नतीजे II Bihar Election 2020

10/18/2020 3:20:00 PM

दरभंगाः बिहार के 243 विधानसभा सीटों में से एक है कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट (Kusheshwar Asthan Assembly Seat) है। दरभंगा जिले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र गया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र समस्तीपुर के अंतर्गत आता है।

2008 में हुए परिसीमन के बाद पहली बार इस सीट पर 2010 में चुनाव हुआ था। 2010 और 2015 के चुनाव में शशिभूषण हजारी चुनाव जीते। लेकिन शशिभूषण ने 2010 में चुनाव बीजेपी (BJP) के टिकट पर लड़ा था, जबकि 2015 में वह जेडीयू (JDU) में शामिल हो गए और जेडीयू (JDU) के टिकट पर चुनाव लड़ा। यह सीट एस.सी. कोटे के लिए आरक्षित है।

विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे
अब अगर आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो साल 2015 के विधानसभा के चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) में जेडीयू (JDU) के शशिभूषण चुनाव जीते, शशिभूषण को कुल 50 हजार 62 वोट मिले। दूसरे नंबर पर एलजेपी (LJP) के कमला पासवान रहे, कमला को कुल 30 हजार 212 वोट मिले। तीसरे नंबर पर नोट रहा, नोटा में कुल 7 हजार 183 वोट मिले।

विधानसभा चुनाव 2010 के नतीजे
वहीं 2010 में हुए विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) के परिणामों पर नजर डालें तो शशिभूषण हजारी बीजेपी (BJP) के टिकट पर चुनाव लड़े थे और चुनाव जीते थे। भूषण को इस चुनाव में 28 हजार 576 वोट मिले। दूसरे नंबर पर एलजेपी (LJP) के रामचंद्र पासवान रहे, रामचंद्र को 23 हजार 64 वोट मिले। तीसरे स्थान पर कांग्रेस (Congress) के अशोक कुमार रहे, अशोक को कुल 17 हजार 142 वोट मिले।

पिछले 2 चुनाव के नतीजों पर नजर डालें तो इस सीट पर बीजेपी (BJP) और आरजेडी (RJD) का ही कब्जा है या हम कहें कि शशिभूषण हजारी ही इन्हीं दोनों पार्टियों के खेवनहार एक-एक बार बने हैं। लेकिन इस बार के चुनाव में शशिभूषण जीतेंगे या कोई दूसरा बाजी मारेगा यह 10 नवंबर को पता चलेगा।

Ramanjot