Katihar Assembly Seat: कटिहार विधानसभा सीट के पिछले नतीजे II Bihar Election 2020

10/28/2020 4:12:27 PM

कटिहारः बिहार का कटिहार विधानसभा सीट कटिहार लोकसभा के तहत आता है। 1952 में कटिहार में हुए विधानसभा चुनाव में कांगेस की टिकट पर बाबूलाल मांझी ने जीत हासिल की थी।

वहीं 1957 के चुनाव में बाबूलाल मांझी ने कटिहार सीट पर जीत का सिलसिला जारी रखा। वहीं 1962 के चुनाव में यहां से कांग्रेसी कैंडिडेट सुखदेव नारायण सिन्हा ने जनता का समर्थन हासिल कर लिया था। 1967 में कटिहार सीट से भारतीय जनसंघ के टिकट पर जगबंधु अधिकारी ने विरोधियों को मात दे दिया था। वहीं 1969 में यहां से लोकतांत्रिक कांग्रेस पार्टी के कैंडिडेट सत्य नारायण विश्वास ने जीत हासिल की थी। 1972 में सीपीआई के टिकट पर राजकिशोर प्रसाद सिंह ने सभी विरोधियों को मात दे दिया था लेकिन 1977 के चुनाव में कटिहार से जनता पार्टी के टिकट पर जगबंधु अधिकारी ने चुनाव में एक बार फिर जीत दर्ज की थी। 1980 में कांग्रेस पार्टी के कैंडिडेट सीताराम चमरिया ने चुनाव में विरोधियों को शिकस्त दे दिया था।

1985 में कांग्रेस पार्टी के कैंडिडेट सत्य नारायण प्रसाद ने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। 1990 में जनता दल के कैंडिडेट रामप्रकाश महतो ने कटिहार के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी। 1995 के विधानसभा चुनाव में कटिहार सीट से जगबंधु अधिकारी ने बीजेपी की टिकट पर जीत हासिल की थी। 2000 के चुनाव में आरजेडी के कैंडिडेट रामप्रकाश महतो ने यहां सभी विरोधियों को शिकस्त दे दिया था। 2005 में कटिहार से बीजेपी के कैंडिडेट तारकिशोर प्रसाद ने चुनाव में जीत का परचम लहरा दिया था। 2010 और 2015 में यहां हुए चुनाव में तारकिशोर प्रसाद ने बीजेपी की टिकट पर जीत का सिलसिला बरकरार रखा था।

विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे
अगर आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो साल 2015 के विधानसभा चुनाव में कटिहार सीट से बीजेपी की टिकट पर तारकिशोर प्रसाद ने जीत हासिल की थी। तारकिशोर प्रसाद ने चुनाव में 66 हजार 48 वोट हासिल किया था। वहीं जेडीयू के कैंडिडेट विजय सिंह को 51 हजार 154 वोट ही मिल पाया था। इस तरह से तारकिशोर प्रसाद ने विजय सिंह को 14 हजार 894 वोट के बड़े अंतर से हरा दिया था। वहीं एनसीपी कैंडिडेट रामप्रकाश महतो, 18 हजार 856 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहा था।

विधानसभा चुनाव 2010 के नतीजे
अगर आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो साल 2010 के विधानसभा चुनाव में कटिहार सीट से बीजेपी की टिकट पर तारकिशोर प्रसाद ने जीत हासिल की थी। तारकिशोर प्रसाद ने चुनाव में 58 हजार 718 वोट हासिल किया था। वहीं आरजेडी कैंडिडेट रामप्रकाश महतो ने 38 हजार 111 वोट हासिल किया था। इस तरह से तारकिशोर प्रसाद ने रामप्रकाश महतो को 20 हजार 607 वोट के बड़े अंतर से हरा दिया था। वहीं एनसीपी कैंडिडेट भाई शमसुद्दीन ने 17 हजार 15 वोट लेकर तीसरा स्थान हासिल किया था।

विधानसभा चुनाव 2005 के नतीजे
अगर आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो साल 2005 के विधानसभा चुनाव में कटिहार सीट से बीजेपी की टिकट पर तारकिशोर प्रसाद ने जीत हासिल की थी। तारकिशोर प्रसाद ने चुनाव में 47 हजार 777 वोट हासिल किया था। वहीं आरजेडी कैंडिडेट रामप्रकाश महतो को 47 हजार 661 वोट मिले थे। इस तरह से तारकिशोर प्रसाद ने रामप्रकाश महतो को महज 116 वोट के कम अंतर से हरा दिया था। वहीं एलजेपी कैंडिडेट फैज आलम, 10 हजार 393 वोट लेकर तीसरा स्थान हासिल किया था।

2020 के विधानसभा चुनाव में यहां महागठबंधन और एनडीए के बीच मुकाबला होगा लेकिन जीत तो उसी पार्टी के कैंडिडेट को मिलेगी जिस पर जनता ज्यादा से ज्यादा भरोसा करेगी।

Diksha kanojia