Job Alert: अब न परीक्षा, न इंटरव्यू! नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानें कैसे
Tuesday, Mar 04, 2025-12:16 PM (IST)

जमुई: बिहार के जमुई जिले में बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का शानदार मौका आया है। जिले में लगातार 4 दिनों तक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा, जहां बिना किसी परीक्षा या इंटरव्यू के नौकरियां मिलेंगी। यह रोजगार मेला जिला नियोजनालय के तत्वावधान में एसआईएस ट्रेनिंग सेंटर द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इसमें सुरक्षा गार्ड, सुपरवाइजर और कैश काउंटर सुरक्षा पदाधिकारी के 150 पदों पर भर्ती की जाएगी।
कहां और कब लगेगा रोजगार मेला?
जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय के अनुसार, यह मेला प्रखंडवार कुशल युवा कार्यक्रम (KYP) केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। रोजगार मेले की तारीखें इस प्रकार हैं:
- 4 मार्च: गिद्धौर
- 5 मार्च: झाझा
- 6 मार्च: बरहट
- 7 मार्च: चकाई
- 8 मार्च: जमुई
कैसे करें आवेदन?
इस नियोजन शिविर में उन्हीं अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा, जिन्होंने एनसीएस पोर्टल पर अपना पंजीकरण पूरा कर लिया है। मेले में एसआईएस ट्रेनिंग सेंटर के विशेषज्ञ चयन प्रक्रिया करेंगे, जिसमें शारीरिक दक्षता, योग्यता और अन्य मानकों की जांच होगी।
चयनित अभ्यर्थियों को क्या मिलेगा?
- एसआईएस ट्रेनिंग सेंटर में विशेष प्रशिक्षण
- प्रशिक्षण के बाद नौकरी की गारंटी
- सुरक्षा गार्ड, सुपरवाइजर और कैश काउंटर सुरक्षा पदाधिकारी पदों पर तैनाती
अगर आप भी सरकारी सहयोग से निजी क्षेत्र में नौकरी पाना चाहते हैं, तो इस रोजगार मेले में जरूर शामिल हों!