JMM ने PM Modi के वार पर किया पलटवार, कहा- BJP का मतलब...''भरपूर जियो पूंजीपतियों''

3/2/2024 12:38:13 PM

Ranchi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बीते शुक्रवार को धनबाद में कहा कि झामुमो का मतलब हो गया है, 'जमकर के खाओ'। वहीं, इस पर सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने पलटवार किया है।

झामुमो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा का मतलब है, 'भरपूर जियो पूंजीपतियों'। झामुमो ने कहा कि वे भ्रष्टाचार को लेकर सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि धनबाद के कार्यक्रम में भाजपा का राजनीतिक प्रवचन हुआ। झामुमो ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस जगह पर खड़े होकर अपनी बातें कही, वह झारखंड की मिट्टी है।

झामुमो ने कहा कि झारखंड महाजनी सोच के खिलाफ कई बार खड़ा हुआ है। केंद्र सरकार ने छल-प्रपंच कर पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को जेल में बंद रखा है, लेकिन हेमंत सोरेन की आवाज खुले आसमान में गूंज रही है। झामुमो ने कहा कि पीएम मोदी को भी एक आवाज सुनाई देती होगी कि मैं हेमंत हूं, झारखंड झुकेगा नहीं।

Content Editor

Khushi