मास्टर जी की चोरी-छिपे मोहब्बत का भंडाफोड़, आधी रात में पकड़े गए तो सुबह होते ही ...
Saturday, Feb 22, 2025-01:38 PM (IST)

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली प्रेम कहानी सामने आई है, जहां BPSC शिक्षक और उसकी छात्रा का प्यार शादी के बंधन तक पहुंच गया। शिक्षक अपनी प्रेमिका से आधी रात को मिलने गया था, लेकिन ग्रामीणों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया और फिर शिव मंदिर में विवाह करवा दिया।
गांव में ही करवा दी शादी, फिर पहुंची पुलिस
ग्रामीणों के मुताबिक, मध्य विद्यालय गमहरपुर में नवनियुक्त शिक्षक गोपाल कुमार और उसकी छात्रा के बीच पिछले 8-10 महीने से प्रेम संबंध चल रहा था। दोनों चोरी-छिपे मिलते थे और लिव-इन-रिलेशनशिप में भी रह चुके थे। बुधवार की रात शिक्षक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया, लेकिन ग्रामीणों और परिजनों ने दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद गांववालों ने शिव मंदिर में दोनों की शादी करवा दी।
सूचना मिलते ही कहलगांव पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षक-छात्रा को थाने ले आई। पूरे दिन पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को बालिग होने और अपनी मर्जी से विवाह करने का बॉन्ड भरवाया। इस बॉन्ड में लिखा गया कि दोनों आपसी सहमति से शादी कर रहे हैं और भविष्य में एक-दूसरे के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करेंगे। इसके बाद पुलिस ने दोनों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
ग्रामीणों का फैसला, पुलिस की मुहर
पंचायत के मुखिया ने बताया कि दोनों का प्रेम-प्रसंग लंबे समय से चल रहा था, लेकिन जब गांववालों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने प्रेमी जोड़े को पकड़कर मंदिर में शादी करवा दी। पुलिस ने भी पुष्टि की कि दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से साथ रह सकते हैं।