JDU ने अजय आलोक सहित 4 नेताओं को पार्टी से किया निलंबित, अनुशासन तोड़ने का आरोप

Tuesday, Jun 14, 2022-02:10 PM (IST)

 

पटनाः बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने अजय आलोक सहित 4 बड़े 4 नेताओं को पार्टी से निलंबित कर दिया है। वहीं पार्टी ने यह कार्रवाई अनुशासन तोड़ने के आरोप में की है।
PunjabKesari
जदयू ने पार्टी प्रवक्ता अजय आलोक, प्रदेश महासचिव अनील कुमार, प्रदेश महासचिव विपीन कुमार, जितेन्द्र नीरज को बाहर का रास्ता दिखाया है। उन्होंने इन चारों नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी निलंबित कर दिया है। 
PunjabKesari

वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने यह आदेश जारी किया है। उनका कहना है कि पार्टी को मजबूत करने और पार्टी में अनुशासन बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है। बता दें कि चारों नेता आरसीपी सिंह के करीबी थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static