हम तो सोने आए हैं! भाषण के बीच मंच पर ही सो गए JDU विधायक गोपाल मंडल, वीडियो वायरल
Tuesday, Aug 06, 2024-11:59 AM (IST)
भागलपुर (अंजनी कुमार कश्यप): भागलपुर के गोपालपुर से जेडीयू (JDU) विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) अपने बयानों और अनोखे कारनामों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। अब उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह मंच पर सोते हुए नजर आ रहे हैं।
मंच पर ही सो गए JDU विधायक गोपाल मंडल
दरअसल, भागलपुर के बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के स्थापना दिवस समारोह में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार समेत कई विधायक जनप्रतिनिधि, किसान के उधमी शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में JDU विधायक गोपाल मंडल भी पहुंचे थे, लेकिन विधायक जी को कार्यक्रम में नींद आने लगी और वे सो गए। विधायक जी बोर हो रहे थे उन्होंने भाषणों को नहीं सुनकर सोना ही मुनासिब समझा। विधायक जी ऐसे सोए थे मानों वह जनता का काम करते-करते थक गए हों उन्होंने कई रातों से अच्छी नींद न ली हो।
वहीं, जब मिनटों सोए रहे विधायक जी तो मंत्री श्रवण कुमार और पीरपैंती विधायक ललन पासवान की नजर पड़ी तो दोनों ने उन्हें जगाया।