BPSC पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड निकला JDU का नेता, पढ़ें अब तक की Top 10 News

Sunday, Jun 26, 2022-07:00 AM (IST)

पटनाः बिहार में BPSC पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड आर्थिक अपराध इकाई के एसआईटी की टीम के हत्थे चढ़ गया है। पेपर लीक कांड का मुख्य आरोपी का नाम शक्ति कुमार है, जो कि जदयू का नेता बताया जा रहा है। वहीं एनडीए के घटक दल भाजपा और जदयू में फिर से वाकयुद्ध छिड़ गया है। आइए नजर डालते हैं बिहार की 10 बड़ी खबरों पर...

BPSC पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड निकला JDU का नेता
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC 2022) पेपर लीक कांड में बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, पेपर लीक कांड का मास्टर माइंड शक्ति कुमार जदयू का नेता निकला है। इतना ही नहीं, शक्ति कुमार रालोसपा का संगठन सचिव भी रह चुका है और सीएए एनआरसी के खिलाफ आंदोलन में भी शामिल हो चुका है...

सुपौल में JDU कार्यकर्ताओं ने निकाली 'आभार यात्रा'
बिहार के सुपैल में सदर बाजार स्थित जदयू कार्यालय कर्पूरी सभागार में पार्टी के तमाम कार्यकर्ता आज एकत्रित हुए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऐतिहासिक फैसले जातीय जनगणना का स्वागत किया और इसको लेकर कार्यकर्ताओं ने आभार यात्रा निकाल खुशी जाहिर की...

औरंगाबाद में भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद
बिहार के नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले में नक्सली गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए जिला पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 205 कोबरा बटालियन की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत भारी मात्रा में हथियार और गोली-बारूद बरामद किया गया है...

भागलपुरः ट्रेन में अपराधियों ने कारोबारी से लूटे डेढ़ करोड़ के आभूषण
बिहार में अपराधी इतने आए बेखौफ हो गए है कि वह आए दिन चोरी, लूट, हत्या जैसी बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला भागलपुर जिले का है, जहां बेखौफ लूटेरों ने एक ट्रेन में कारोबारी से करीब डेढ़ करोड़ के आभूषण लूट लिए।

BJP-JDU में सोशल मीडिया पर छिड़ा वाकयुद्ध
भाजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष संजय जायसवाल और जनता दल (यूनाइटेड) संसदीय बोर्ड के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के बीच शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वाकयुद्ध छिड़ गया। जायसवाल द्वारा फेसबुक पर लिखी गई एक पोस्ट के बाद दोनों के बीच वार-पलटवार शुरू हुआ...

BJP विधायक को जिहादियों से मिली जान से मारने की धमकी
बिहार में भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने शुक्रवार को दावा किया कि ‘‘जिहादियों'' के खिलाफ उनकी टिप्पणी को लेकर उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। विधायक उन दस पार्टी नेताओं में शामिल हैं, जिन्हें पिछले सप्ताह वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी..

CM नीतीश ने 3 महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का किया लोकार्पण
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना में तीन महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण किया। नीतीश कुमार ने शुक्रवार को 3,831 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले जेपी गंगा पथ के हिस्से दीघा से पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) तक, 08.56 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित अटल पथ फेज-2 और 20 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित रेलवे ऊपरी पुल के मीठापुर छोर का लोकार्पण किया...

सुशांत राजपूत की हत्या के दोषियों को बचाने की उद्धव ठाकरे को मिली सजाः BJP प्रवक्ता
बिहार में भाजपा के एक प्रवक्ता का कहना है कि पटना में बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की हत्या के दोषियों को कथित तौर पर बचाने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सजा मिली है...

सीएम ने वज्रपात से मरने वालों के आश्रितों को मुआवजा देने का दिया निर्देश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में वज्रपात से 3 लोगों की हुई मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के आश्रितों को तत्काल चार-चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है...

समस्तीपुर में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या
बिहार में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं। वह आए दिन कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हुए बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला समस्तीपुर जिले का है, जहां बेखौफ अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर बलवंत सिंह उर्फ गुड्डू की गोली मारकर हत्या कर दी...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static