बिहार में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का सुनहरा अवसर, जननायक पुस्तकालय में प्रवेश परीक्षा 23 मार्च को
Tuesday, Mar 11, 2025-05:35 PM (IST)

पटना स्थित जननायक पुस्तकालय एवं राज्य डिजिटल अध्ययन केंद्र में प्रवेश के लिए परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा आयोजित यह परीक्षा 23 मार्च 2025 को होगी। विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रवेश पत्र आगामी दो-तीन दिनों में जारी किए जाएंगे। वहीं, परीक्षा परिणाम एक सप्ताह के भीतर घोषित कर दिए जाएंगे। नया सत्र 1 अप्रैल 2025 से शुरू होगा।
कैसा होगा परीक्षा का प्रारूप?
परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी, जिसमें वस्तुनिष्ठ और विवरणात्मक दोनों तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे। बहुविकल्पीय (MCQ) प्रारूप में 50 प्रश्न होंगे, जिनका कुल अंक 100 रहेगा। इनमें नकारात्मक अंकन नहीं किया जाएगा। इसके अलावा, 15 विवरणात्मक प्रश्न दिए जाएंगे, जिनमें से 10 के उत्तर देने होंगे। प्रत्येक विवरणात्मक प्रश्न 5 अंकों का होगा। परीक्षा की कुल अवधि दो घंटे की होगी और उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 40% यानी 60 अंक लाना अनिवार्य होगा।
ऑनलाइन भी मिलेगी तैयारी की सुविधा
जो उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा में सफल नहीं हो पाते हैं, या अन्य इच्छुक छात्र, वे यूट्यूब के माध्यम से इस कोचिंग संस्थान की लाइव कक्षाओं का लाभ ले सकते हैं। ऑनलाइन तैयारी के लिए राज्य डिजिटल अध्ययन केंद्र का आधिकारिक यूट्यूब चैनल www.youtube.com/@statedigitalcentre पर जाकर क्लासेस देखी जा सकती हैं।
संस्थान की विशेषताएं
जननायक पुस्तकालय एवं राज्य डिजिटल अध्ययन केंद्र, बिहार के प्रतियोगी छात्रों के लिए एक प्रतिष्ठित संस्थान है, जहां UPSC, BPSC और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी कराई जाती है। इस केंद्र में अत्याधुनिक डिजिटल बोर्ड, वातानुकूलित कक्षाएं, प्रोजेक्टर, और कंप्यूटर जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। शिक्षकों की अनुभवी टीम द्वारा पढ़ाया जाता है, जिससे छात्रों को बेहतरीन मार्गदर्शन मिलता है।
इस एक वर्षीय कोचिंग कार्यक्रम में 75% उपस्थिति सुनिश्चित करने वाले छात्रों को अध्ययन सामग्री के लिए ₹3000 की सहायता राशि भी दी जाएगी। यह केंद्र पटना के कंकड़बाग स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में संचालित है।