कांग्रेस सांसद के रेडियम रोड रांची स्थित आवास पर भी IT की टीम ने मारा छापा, नोटों से भरे 2 बड़े बैग किए जब्त

Sunday, Dec 10, 2023-11:12 AM (IST)

Ranchi: झारखंड से कांग्रेस सांसद धीरज साहू के रेडियम रोड रांची स्थित आवास पर बीते शनिवार को भी आईटी (Income Tax) की टीम ने रेड की है। आईटी सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने नोटों से भरे 2 बड़े बैग जब्त किए हैं।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक साहू के रेडियम रोड स्थित आवास पर ओड़िशा से रजिस्टर्ड नंबर वाली गाड़ी भी मौजूद है। छापेमारी रांची सहित ओड़िशा के ठिकानों पर भी जारी है। इनकम टैक्स की टीम के साथ सीआईएसएफ के जवान भी मौजूद हैं। बता दें कि झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के घर और कार्यालयों पर आयकर विभाग की छापेमारी बीते 72 घंटों से जारी है। इस दौरान 300 करोड़ से अधिक की नकदी बरामद की जा चुकी है। बरामद नकदी को गिनने के लिए लाई गई मशीनें गिनती करते-करते खराब भी हो गई थी। विभाग को नई मशीनें मंगानी पड़ी तब गिनती का काम शुरू हो सका।

PunjabKesari

वहीं, भारतीय जनता पार्टी की झारखंड इकाई के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के परिसर से 'बेहिसाब' नकदी की बरामदगी को लेकर उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। मरांडी ने मांग की, ''साहू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो और उन्हें गिरफ्तार किया जाए।'' इस बात पर जोर देते हुए कि इतनी बड़ी नकदी की बरामदगी हैरान कर देने वाली है, उन्होंने मामले में गहन जांच की मांग की और आरोप लगाया कि इस राशि का कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के साथ-साथ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ भी संबंध है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static