CM नीतीश ने पूरा किया वादा! आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के मानदेय में हुई बढ़ोतरी, कैबिनेट बैठक में लगी मुहर

Tuesday, Sep 09, 2025-05:52 PM (IST)

Bihar Cabinet Decision: बिहार सरकार ने आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के मासिक मानदेय में बढ़ोतरी कर दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में 25 एजेंडों को सहमति दी गई। 

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने प्रेस वार्ता में बताया कि आंगनबाड़ी सेविका को अब सात हजार के स्थान पर नौ हजार रुपये तथा सहायिका को चार हजार से बढ़ाकर 4500 रुपये प्रति महीने दिए जाएंगे। इसके लिए राज्य योजना मद से प्रतिवर्ष 345 करोड़ 19 लाख 20 हजार रुपये अतिरिक्त व्यय की मंजूरी कैबिनेट से दी गई है। 

मानदेय में बढ़ोतरी 1 सितंबर से ही लागू 
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका को मानदेय की बढ़ी हुई राशि एक सितंबर के प्रभाव से ही मिलेगी। उन्होंने कहा किड्ढसमेकित बाल विकास योजना के क्रियान्वयन में सेविकाओं या सहायिकाओं की भूमिका मुख्य रूप से है। बढ़ती महंगाई एवं मुद्रास्फीति को ध्यान में रखते हुए इनके मानदेय में बढ़ोतरी की गई है, जिससे उनके जीवन में सुधार होगा। साथ ही उनके कार्य की गुणवत्ता में वृद्धि होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static