1050 करोड़ की लागत से IGIMS का होगा कायाकल्प, मल्टी लेबल पार्किंग व लेक्चर थिएटर का भी होगा निर्माण

Saturday, May 24, 2025-10:32 AM (IST)

Bihar News: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की परिकल्पनाओं पर आधारित कुल 1050 करोड़ रुपए की लागत से इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) के कायाकल्प की योजना अब अपने अंतिम चरण में है। 

मंगल पांडेय ने शुक्रवार को आईजीआईएमएस परिसर में चहारदीवारी, कंक्रीट सड़क, नाला और केबल ट्रेंच निर्माण कार्य के शिलान्यास के अवसर पर बताया कि इस परियोजना पर कुल 16 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने आईजीआईएमएस को पूर्वी भारत के सुपर स्पैशलिटी अस्पताल के रूप में विकसित करने के लिए कुल 1050 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इनमें 750 करोड़ रुपए की योजना बनकर तैयार हो चुकी है और अगले महीने उसका लोकार्पण कर दिया जाएगा जबकि 300 करोड़ की योजनाओं को सरकार की स्वीकृति मिल चुकी है और उसे अगले कुछ महीनों में पूरा कर लिया जाएगा। 

MBBS की पढ़ाई के लिए सीटों की संख्या हुई 150  
मंत्री ने बताया कि आईजीआईएमएस में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए सीटों की संख्या बढ़कर अब 150 हो चुकी है। यहां फिलहाल कुल 1700 बेड उपलब्ध हैं जबकि जल्द ही 1700 और नए बेड की व्यवस्था की जा रही है। ऐसे में यहां मरीजों के लिए बेड की कुल संख्या 3400 हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मोदी और कुमार के नेतृत्व में राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार एवं उन्नयन का काम किया जा रहा है। सरकार ने आईजीआईएमएस के लिए 300 करोड़ रुपये की कई अन्य नई योजनाओं को भी अपनी स्वीकृत दे दी है। 

आठ मंजिला डेंटल अस्पताल भवन का होगा निर्माण
पांडेय ने बताया कि पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (PMCH) की तरह आईजीआईएमएस में भी 76.47 करोड़ रुपए की लागत से मल्टी लेबल पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 96.36 करोड़ रुपए की लागत से लेक्चर थिएटर, 18.45 करोड़ रुपए की लागत से एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं के लिए हॉस्टल के साथ-साथ 91.70 करोड़ रुपए खर्च करके आईजीआईएमएस परिसर में आठ मंजिला डेंटल अस्पताल भवन का भी निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगले महीने जून में आईजीआईएमएस में बच्चों का कैंसर वार्ड, दो अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर, 20 बेड वाले क्रिएटिव केयर मेडिसीन इकाई, अत्याधुनिक फिजिओथेरेपी मशीन और डायलिसिस मशीनों का लोकार्पण किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static